Manager
श्री शिवशंकर यादव
प्रबन्धक
क्षेत्र के बालिकाओं को समुचित उच्च शिक्षा प्राप्त करने की असुविधा को ध्यान में रखते हुए समाज की प्रतिमूर्ति क्षेत्र के गौरव श्री मनुश्वर देवनन्दन यादव महिला महाविद्यालय देवनन्दन यादव के द्वारा की स्थापना सन् 2016 को की गयी।
महाविद्यालय को स्नातक विज्ञान एवं स्नातक कला वर्ग में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है।
महाविद्यालय अपने विविध पाठ्यक्रमों, पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों, शिक्षा-दीक्षा और अच्छे परीक्षा परिणामों के माध्यम से छात्राओं को सम्मानित जीवन व्यतीत करने का सुगम मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
मॉ सरस्वती की असीम अनुकम्पा से प्रबंधक, प्राचार्य, प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोग एवं परिश्रम से विभिन्न सम्प्रदायों एवं धर्मों तथा क्षेत्रों की मानवीय संवेदना के आधार पर एकता संगठन संनिकटता एवं आत्मीयता की भावना को सुदृढ़ करने का अनवरत प्रयास महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।
हमारी भावी योजनाओं में स्नातक स्तर पर सभी विषयों एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रमुख विषयों में मान्यता प्राप्त करना है. जिसके लिए प्रयास जारी है।